एक्यूप्रेशर अवेयरनेस शिविर आयोजित

उदयपुर दिनांक 20 दिसंबर 2025 | राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय एवं उपभोक्ता सुरक्षा संगठन के संयुक्त तत्वावधान  में “राष्ट्रीय सेवा योजना” की चारो इकाईयो का विशेष 7 दिवसीय शिविर के तहत डॉ अल्पना बोहरा द्वारा एक्यूप्रेशर डेमो: छात्राओं को प्राकृतिक उपचार एवं एक्यूप्रेशर विधि  की जानकारी दी गयी |
शिविर में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी एवं  डॉ सुनीता आर्य,
प्रभारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ने डॉ बोहरा का ऊपरना  पहनाकर स्वागत किया। इस सत्र की मुख्य वक्ता नारी शक्ति से सम्मानित  डॉ बोहरा अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, उपभोक्ता सुरक्षा संगठन, ने  छात्राओं को बताया कि जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से बचाव व उपचार के लिए एक्यूप्रेशर एक अत्यंत प्रभावशाली प्राकृतिक पद्धति है। उन्होंने छात्रों को तनाव, थकान, एकाग्रता की कमी, अनिद्रा, कमजोरी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी जिनके माध्यम से इन समस्याओं को दूर किया जा सकता है। डॉ बोहरा ने एक्यूप्रेशर के लाभों और उपचार के तरीकों पर व्यापक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि माइग्रेन, सिरदर्द, साइनस, सर्वाइकल,  आंखों, गुटना जैसी समस्याओं में एक्यूप्रेशर से राहत पाई जा सकती है। इस शिविर में डॉ. बोहरा ने सभी बीमारियों  के न केवल  विशिष्ट एक्यूप्रेशर पॉइंट्स दिखाकर उपयोगी जानकारी दी बल्कि प्रत्यक्ष अभ्यास भीं करा प्रतिभागियों को एक्यूप्रेशर की मूल जानकारी, लाइव डेमो, और एक्यूप्रेशर के माध्यम से बिना दवा के रोगों से बचाव व उपचार के तरीके बताए।
शिविर में महाविद्यालय के 200 से ज्यादा छात्राओं और प्रोफेसर ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं  विभिन्न रोगों से जुड़ी उपयोगी जानकारी प्राप्त कर  रोगों से बचाव व उपचार के तरीके भीं जाने। उन्होंने एक्यूप्रेशर को भविष्य में अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।इस उपचार से घर बैठे  स्वयं खुद की चिकित्सा कर सकते हे। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है एवं नियमित एक्यूप्रेशर अभ्यास के माध्यम से व्यक्ति अपनी एकाग्रता, मानसिक संतुलन, ऊर्जा और आत्मविश्वास को सशक्त बना सकता है।
शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजश्री गांधी उपभोक्ता सुरक्षा संगठन, अशोक कडेचा समन्वयक एवं पार्वती झा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!