राजसमंद : शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्यवाही

पिछले चार माह में 65 खाद्य पदार्थो के नमुने लिये
राजसमंद, 12 मई। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत पिछले चार माह में 65 नमुने लिये गये प्राप्त 36 नमुनो की जांच रिपोर्ट में से 6 नमुने अमानक पाये गये। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व मंे जिले में संचालित अभियान में जिले के विभिन्न खाद्य कारोबारीयांे एवं प्रतिष्ठानो पर जांच हेतु 65 नमुने लिये गये प्राप्त 36 नमुनो में से दरीबा चौराहा स्थित मेसर्स ओम गुरू कृपा डेयरी से मिक्स मिल्क, आमेट से मेसर्स शिव कैलाश मसाला गृह उद्योग से धनिया पाउडर व लाल मिर्च पाउडर, भीम के बदनौर चौराहा स्थित मैसर्स गोविन्द मिष्ठान भण्डार से गुलाब जामुन व मावा बर्फी , चारभुजा स्थित चामुण्डा स्वीट्स से बर्फी का नमुने अमानक पाये गये है।  सभी अमानको नमुनो को लेकर अनुसंधान प्रक्रिया पूरी कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेंगे।
सीएमएचओ ने बताया कि आमजन को शुद्ध आहार मिले इसके लिये विभाग द्वारा जिले में नियमित तौर पर कार्यवाही की जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!