उदयपुर। यूनाईटेड राउंड टेबल 234 की बैठक आब्जर्वर शशांक मूंदड़ा एवं एरिया सचिव कोषाध्यक्ष अनीश चौधरी की उपस्थिति में दौलतगढ़ रिसोर्ट आयोजित हुई। सर्वप्रथम वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष सौरभ बापना ने बैठक की अध्यक्षता की। सचिव विवेक वैष्णव ने वर्ष 2024-25 की गतिविधियों की रिपोर्ट वीडियो के रूप में पेश की जिसे सबने खूब सराहा। कोषाध्यक्ष दीक्षांत मेहता ने वर्ष 2024-25 के एकाउंट्स पेश किए।
सभी टेबलर्स ने सौरभ गांधी का रिटायरमेंट बड़ी धूम धाम से मनाया। निवर्तमान अध्यक्ष सौरभ बापना ने सभी को वर्ष 24-25 की उपलब्धियों की जानकारी दी और सभी को धन्यवाद अर्पित किया एवं टेबलर्स को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया। तत्पश्चात परिवर्तन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए चुने हुए नए पदाधिकारियों ने मंच ग्रहण किया। वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी में अचल अग्रवाल (अध्यक्ष), विवेक वैष्णव (उपाध्यक्ष), प्रतीक खुराना (सचिव), ध्रुव कर्णावट (कोषाध्यक्ष) व सौरभ बापना (तत्कालीन पूर्वाध्यक्ष) ने पदाभार ग्रहण किया और अध्यक्ष अचल अग्रवाल ने अपना उद्बोधन दिया और वर्ष 25-26 का थीम लोगो एवं कार्यकारिणी का प्रमोचन वीडियो के जरिये किया। बैठक में रिटायर्ड टेबलर्स दीपक भंसाली, संदीप सिंघवी, पंकज दुग्गड़, सरफ़राज़ तोबवाला, ऋषभ वर्डिया, मनीष खत्री, पुनीत मेहता, पुनीत टाया, पंकज जैन, आदिल पठान, सौरभ जैन, अंकित सिंघवी, दीपेश कोठारी, राउंड टेबल 234 के सभी टेबलर्स, लेडीज सर्कल की सदस्याएं व उदयपुर की अन्य टेबल्स के सदस्य उपस्थित थे। कोषाध्यक्ष ध्रुव कर्णावट ने वर्ष 25-26 का बजट पेश किया एवं सचिव प्रतीक खुराना ने सभी को बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद अर्पित किया।
राउंड टेबल की कार्यकारिणी में अचल अध्यक्ष, प्रतीक सचिव
