अभातेयुप का मेवाड़ में संचालित प्रथम 

एटीडीसी का हुआ शुभारंभ
उदयपुर. हर आमजन की सेवा के लिए तत्पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा रियायती दरों पर डायग्नोसिस सेंटर और डेंटल ट्रीटमेंट सुविधा और साथ में कई गणमान्य और अनुभवी डॉक्टरों की परामर्श सुविधा उदयपुर के चेतक सर्कल पोस्ट ऑफिस के सामने आचार्य श्री तुलसी डायग्नोसिस सेंटर पर उपलब्ध करवाई जा रही है।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा संचालित और तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर द्वारा समर्थित एटीडीसी का भव्य शुभारंभ जैन संस्कार विधि से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्कारक पंकज भंडारी और मनोज  लोढ़ा द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुई। विधि में निर्दिष्ट सम्पूर्ण विधान से एटीडीसी का शुभारंभ किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अभातेयुप पवन  मांडोत ने सभी का स्वागत करते हुए मेवाड़ में 13 एटीडीसी की स्थापना की यात्रा की शुरूआत उदयपुर से करते हुए  सभी युवाओ को सेवा के इस क्रम में अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया और कहां की हमारी यह संस्था उदयपुर और आसपास के लोगों के चिकित्सा के क्षेत्र में होने वाली तकलीफों को दूर करने एवं कम दरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लक्ष्य से जुड़ी है। इस लक्ष्य के साथ एटीडीसी के सपने को जन-जन तक पहुंचना चाहती है इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है, शीघ्र ही नाथद्वारा कांकरोली राजनगर आमेट केलवा देवगढ़ भीलवाड़ा और अन्य कई क्षेत्रों में भी इसी तरह के डायग्नोसिस सेंटर एवं चिकित्सक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।
 तेरापंथ सभाध्यक्ष कमल  नाहटा, उद्घाटनकर्ता दिनेश  पोखरना चितांबा, राजकुमार  सुराणा, संदीप हिंगड़, राजीव सुराणा, देवेंद्र  डागलिया, सलिल  लोढ़ा, तेयुप अध्यक्ष अशोक चोरडिया  ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन संचालन अभातेयुप महामंत्री सौरभ पटावरी द्वारा किया गया। आभार अभातेयुप उपाध्यक्ष अनंत  बागरेचा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अभातेयूप टीम के सदस्य भूपेश खमेसरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभातेयुप प्रबंध मंडल से पवन  नौलखा, अंकुर  लुनिया, विकास बोथरा, रोहित  कोठारी, और टीम से पीयूष लूनिया, अभिषेक पोखरणा,अजीत छाजेड़, जितेश पोखरणा,देव चावत, आशीष दक, तुषार सुराणा, तरुण जैन, पीएमसीएच से डॉक्टर वर्षानी , अतिथि ओ पी जैन साहब, विनोद  मांडोत, विनोद एम माडोत, अर्जुन खोखावत, विनोद कच्छारा, मुकेश कच्छारा, डॉ. जौहरी साहब एवं डेंटल टीम सहित उदयपुर प्रबंध मंडल टीम और कई युवा सदस्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!