जिला कांग्रेस कमेटी में 23 सितंबर को जयपुर में होने जा रहे संवाद कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई

भीलवाड़ा, 21 सितम्बर। जिला कांग्रेस कमेटी में दोपहर 2ः00 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक 23 सितंबर को जयपुर में होने जा रहे संवाद कार्यक्रम को लेकर आयोजित की गई।
23 सितंबर को संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं सांसद राहुल गांधी संवाद कार्यक्रम करेंगे। संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित हुई। 23 सितंबर की बैठक को लेकर पदाधिकारी को कई जिम्मेदारियां दी गई। इस बैठक में कैलाश सेन, रणदीप त्रिवेदी, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद धर्मेंद्र पारीक, पर्वी ब्लाॅक अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा, पश्चिम ब्लाॅक अध्यक्ष मंजू पोखरना, मधु जाजू मोहम्मद, ईश्वर खोईवाल, ज्ञानमल खटीक, रफीक शेख, रेखा हिरण, योगेश सोनी, मंजू राठौर, ऊकार माली, अब्दुल सलाम मंसूरी, राजेश चैधरी, मनोज पालीवाल, रोशन महात्मा, दुर्गेश पानेरी, सुनील दत्त शर्मा, सुशील प्रजापत, राजकुमार प्रजापत, मुश्ताक मंसूरी, उदयराम गाडरी, शंकर लाल कुमावत, विनोद कसारा, मुकेश खोईवाल, नितिन बाफना सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!