जिला स्तरीय जनसुनवाई 15 दिसंबर को

उदयपुर, 9 दिसंबर। आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में 15 दिसंबर को राजस्थान सम्पर्क आईटी केन्द्र में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।
अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर ने सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
सतर्कता समिति की बैठक भी होगी साथ में
जनसुनवाई के दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन भी होगा जिसमें समिति में दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही की जाएगी। अति. जिला कलक्टर (नगर) प्रभा गौतम ने सभी विभागों के अधिकारियों को लंबित प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

बैंकिंग योजनाओं की आमजन को दी जानकारी
उदयपुर, 9 दिसंबर। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की साकरोदा शाखा में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन शुक्रवार को किया गया जिसमें बैंक प्रबंधक केशव दाधीच ने बैंक की विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ ही बैंकिंग से संबंधित ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी प्रदान भी की गई।
इस अवसर पर वित्तीय साक्षरता समन्वयक अतीक अहमद द्वारा डिजिटल बैंकिंग एवं एटीएम वैन से पैसा निकालने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस दौरान समाजसेवी अनीता शर्मा ने स्वयं सहायता समूह की गतिविधियों के बारे में उपस्थित महिलाओं को अवगत कराया गया।

विधि आयोग के सदस्य आज उदयपुर में
उदयपुर 9 दिसंबर। विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार के विधि आयोग के सदस्य आनंद पालीवाल 10 दिसंबर को प्रातः 8ः30 बजे वायुयान द्वारा उदयपुर आएंगे जहां वे मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाली पश्चिम जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि विधि आयोग के सदस्य 12 दिसंबर को प्रातः 9ः00 बजे भगवान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
निरस्त आवेदनों में आक्षेपों की पूर्ति कर 15 दिसंबर तक भिजवाएं

उदयपुर 9 दिसंबर। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की आवेदन प्रक्रिया के दौरान निरस्त हुए आवेदनों में आक्षेपों की पूर्ति कर पुनः आवेदन पत्र 15 दिसंबर तक मांगे गये हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उपनिदेशक मान्धाता सिंह ने बताया कि इस योजना में विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, प्रोविजनल मैरिट सूची के सत्यापन के दौरान आवेदन पत्रों में कमियां होने के कारण आवेदन पत्रों को निरस्त किया गया था। निरस्त आवेदन पत्रों को रिस्टोर कर अभ्यर्थियों को तय अवधि में संबंधित दस्तावेज अपलोड कर एसएमएस निदेशालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा भिजवाये जा रहे है। संबंधित अभ्यर्थी आवेदनों मंे लगे आक्षेप की पूर्ति करा आवेदन विभागीय कार्यालय को अग्रेषित कराना सुनिश्चित करें।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!