उदयपुर, 9 दिसंबर। वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान उदयपुर की ओर से आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरा में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के सूत्रधार वृक्षम अमृतम के अध्यक्ष गोपेश शर्मा व सचिव यशवंत त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया। आलोक संस्थान के डायरेक्टर प्रदीप कुमावत,के कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संस्थान के उपाध्यक्ष अनिल पारीख,, वरिष्ठ सदस्य डॉ.एन.एल.जोशी, लवीश चपलोत, शिव शंकर पालीवाल, कमला शर्मा, अरुणा सुथार, शांता बेन, जयराज आचार्य, विनोद त्रिपाठी ओर मनीष तिवारी आलोक संस्थान से निश्चय कुमावत, शिल्पा जैन, प्रधानाचार्य वीरेंद्र पालीवाल, अकादमिक काउंसलर संजय पानेरी समस्त स्टॉफ ओर छात्रों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ संगीता भारद्वाज व आरती गुप्ता ने किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियो के पौधे लगाए एवं उनके उचित संरक्षण व पालन पोषण की शपथ दिलाई गई।
विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम
