राजिविका की महिलाओ का हर्बल अगरबती,साबुन  प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन  

प्रतापगार।  बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ में 10 दिवसीय अगरबत्ती मेकिंग आयोजित किया गया जिसका प्रशिक्षण का मूल्याकन तथा समापन समारोह बड़ौदा आर सेटी प्रतापगढ़ में आयोजित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिविका के डीएम लाइवलीहुड कपिल , बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील मोर्य व बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक संजय शर्मा उपस्थित रहे|

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित करके की गई | तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया |

मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील मोर्य ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को उनके अगरबत्ती मेकिंग के प्रशिक्षण पूर्ण करने पर शुभकामनाएं देते हुए बैंक की विभिन्न योजनाओं तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को उनके अगरबत्ती मेकिंग प्रशिक्षणार्थियों को कम लगत में व्यवसाय प्रारम्भ करने का व समूह के माध्यम से भी व्यवसाय प्रारम्भ करने की सलाह प्रदान की तथा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने व अगरबत्ती उद्योग को आगे बढानें प्रेरणा दी | प्रत्येक महिलाओ को 12 व 330 रुपये का बीमा करवाना व बीमे से परिवार की आर्थिक सुरक्षा के बारे में अवगत कराया तथा प्रशिक्षण की महत्ता को समझाते हुए इस प्रशिक्षण का पूर्ण रूप से लाभ प्राप्त कर अपने जीवन को उज्जवल बनाने का आव्वाहन किया

राजीविका के डी. एम कपिल ने बताया की हमारे देश के साथ-साथ दुनियाभर में हाथों से बने प्रोडक्ट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. फेस्टिवल सीजन में इनकी सेल बढ़ जाती है. अगर समुह की महिलाये प्रतापगढ़ जिले में कुछ  क्रिएटिव करना चाहती हैं और अपने इस शौक का इस्तेमाल अपनी आजीविका बढ़ाने में करना एक अच्छी पहल है अब बाजारों में हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स की भरमार होने लगी है. खास बात ये है कि इन प्रोडक्ट्स में लागत कम आती है और मुनाफा ज्यादा होता है

संस्थान के निदेशक ने बताया की इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको किसी खास शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है. अगर आपके हाथों में हुनर है और आपके अंदर क्रिएटिविटी है तो इस स्वरोजगार को अपना कर  प्रतापगढ़ क्षेत्र की महिलाएं अपनी एक अच्छी पहचान बना सकती है

 

संस्थान निदेशक संजय शर्मा ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने पर जल्द से जल्द अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए कहा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके | उन्होंने संस्थान द्वारा बेरोजगार युवक युवतियों को दिए जाने वाले विभिन्न स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की, जिससे कम लागत में व्यक्ति अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकता है | कार्यक्रम में कुछ प्रशिक्षणार्थियों ने अपने 10 दिन के अनुभव साझा करते हुए आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द कार्य कि शुरुआत करेंगे|

कार्यक्रम का संचालन संस्थान से फैकल्टी अंशिका ने किया | इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थीयो को प्रमाण पत्र वितरित किये गए | इस अवसर पर संस्थान से कार्यालय सहायक  जितेन्द्र राठोर, ओम प्रकाश रेदास, अटेंडर घनश्याम रैदास उपस्थित रहे |

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!