उदयपुर, 7 दिसंबर। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के गोगुंदा स्थित नांदेशमा बैंक परिसर में बुधवार को वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल बैंकिंग कैंप का आयोजन किया गया। बैंक के शाखा प्रबंधक बृजेश कोटिया, वित्तीय साक्षरता समन्वयक अतीक अहमद, एसबीआई के वित्तीय साक्षरता समन्वयक राजकुमार वर्डि़या ने ग्रामीणों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं एवं कार्यक्रमों के साथ सुरक्षा संबंधित जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर डिजिटल बैंकिंग में विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी से बचने यथा अनजान कॉल नहीं उठाने, मोबाइल पर आए ओटीपी किसी से शेयर नहीं करने, बैंक संबंधी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को नहीं देने आदि के बारे में जागरूक किया तथा ग्रामीणों को एटीएम संचालन की प्रक्रिया और उसका महत्व बताया।
बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताकर ग्रामीणों को किया जागरूक
