उदयपुर, 3 दिसंबर। राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत शनिवार को भोइयों की पचोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को अभिभावक शिक्षक बैठक रखी गई। पचोली सहित उखलिया घाटी, फलासिया आदि के अभिभावक पहुंचे। कक्षा 3 से 8 वीं तक के बालकों के अभिभावकों ने उपस्थित होकर जहां विद्यार्थियों के परिणाम को जाना वहीं उनकी उपस्थिति और दिक्कतों के बारे में भी जानकारी ली।
प्रत्येक कक्षा के शिक्षक, शिक्षिका ने बालक की नियमित उपस्थिति सहित अध्ययन के स्तर और अन्य पक्षों की जानकारी दी। यह जानकारी संस्था प्रधान देशपाल सिंह शेखावत ने दी। आयोजन में सक्रिय भागीदारी सुनीता जैन, तरुण शर्मा, राजकुमारी खाब्या, ज्योत्स्ना शर्मा, लक्ष्मी मीणा, पिंकी जाटव आदि की रही।
टाउन वेंडिंग समिति चुनाव का परिणाम घोषित
उदयपुर, 3 दिसंबर। पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण एवं पथ विक्रय विनियमन नियम 2016 के तहत हुए टाउन वेडिंग समिति की मतगणना शनिवार को नगर निगम के पार्षद सभागार हुई। निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने बताया कि मतगणना में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार मनोज साहू, अनु ओड, दीपक सिंह, जितेंद्र पुजारी, बंश्ीलाल, लीला देवी, प्रेमलता, रामलाल, धर्मेंद्र कुमावत एवं विजय प्रजापत निर्वाचित घोषित किए गए। मतगणना के तुरंत पश्चात सभी निर्वाचित उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया। निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष एवं निष्ठापूर्ण चुनाव के लिए अपनी संपूर्ण टीम, पुलिस प्रशासन, मीडिया एवं सभी प्रत्याशियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रक्रिया के दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सुरेश नाहर, नगर निगम के जिला परियोजना अधिकारी डॉ.शैल सिंह, मास्टर ट्रेनर महामाया प्रसाद चौबीसा व गोविंद औदिच्य आदि ने व्यवस्थाएं सभाली।
