फतहनगर में विराट हिन्दू सम्मेलन : घर घर पत्रक देकर किया आग्रह

फतहनगर। नगर में आगामी 1फरवरी, 2026 को होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन को भव्यता प्रदान करने गुरुवार को पालिका क्षेत्र के वार्ड 12 एवं 13 में युवाओं की टोलियों ने घर-घर पहुँच कर लोगों को सम्मेलन के पत्रक प्रदान कर कार्यक्रम में शामिल होने का निवेदन किया। इसके अलावा भगवा पताकाओं  से नगर के गली-मोहल्लों एवं बाजारों को सज्जित करने का कार्य भी जोरों पर चल रहा है। विभिन्न समाज प्रमुखों को समाजजनों  सहित कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया गया है।
संतों का मिलेगा सानिध्यः धर्म सभा में अखाड़ा मंदिर महन्त शिवशंकर दास महाराज एवं नृसिंह द्वारा अखाड़ा मंदिर आकोला के महन्त बजरंगदास महाराज का सानिध्य मिलेगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!