मेसर्स अम्बरवाला को उत्कृष्ट कैंटीन सेवाओं के लिए मिला सम्मान
जयपुर, 26 जनवरी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ द्वारा सचिवालय परिसर में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने की, जबकि मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवासन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान राजस्थान सचिवालय में कर्मचारियों एवं आगंतुकों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित, गुणवत्तापूर्ण एवं उच्च मानकों वाली भोजन एवं कैंटीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मेसर्स अम्बरवाला को विशेष स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान मेसर्स अम्बरवाला की ओर से श्री कैलाश पुरोहित ने ग्रहण किया।
राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कजोड़मल मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि सचिवालय कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा, सुविधा एवं कार्य-दक्षता के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था आवश्यक है। उन्होंने मेसर्स अम्बरवाला, बीकानेर द्वारा निरंतर उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान किए जाने की सराहना की तथा समारोह में उपस्थित होकर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव का आभार व्यक्त किया।
समारोह में संघ के पदाधिकारी, सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संघ की ओर से सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
