छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन आमंत्रित

उदयपुर, 27 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रवृति योजनाओं में छात्रवृति पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग संयुक्त निदेशक, गिरीश भटनागर ने बताया कि योजनान्तर्गत आवेदन करने से पूर्व शिक्षण संस्थाओं को जिला स्तरीय अधिकारी से सूचीबद्ध करवाना होगा एवं कॉलेज के स्तर पर बायोमेट्रिक मशीन का पंजीयन एवं छात्रवृति पोर्टल पर शिक्षण संस्थान द्वारा कोर्स मेपिंग एवं मान्यता का अनुमोदन करवाना होगा। साथ ही विद्यार्थियों को भी आवेदन से पूर्व एन.एस.पी.ओ.टी.आर. एप्प के माध्यम से ओ.टी.आर. रजिस्ट्रेशन करवाना होगा,.। विद्यार्थी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे-जनआधार में विद्यार्थी की श्रेणी (एपीएल/बीपीएल), जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, परिवार के प्रत्येक सदस्य की आय एवं जनआधार, आधार कार्ड एवं समस्त दस्तावेजों मे विद्यार्थी की समस्त सूचनाएं समान हो, को जनाधार में अपडेट करवानी होगी। साथ ही विद्यार्थी द्वारा आवेदन में जो खाता संख्या अंकित की जाये वो आधार सीडेड होना आवश्यक है।

उदयपुर थोक उपभोक्ता भण्डार ने शुरू किया लाभांश वितरण
उदयपुर, 27 जनवरी। उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार लिमिटेड, उदयपुर द्वारा अपने व्यक्तिगत सदस्यों के लिए बड़ी राहत देते हुए वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक का लाभांश वितरण प्रारम्भ कर दिया गया है।
भण्डार के महाप्रबन्धक प्रमोद कुमार ने बताया कि गत माह आयोजित आम सभा की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार यह लाभांश वितरण किया जा रहा है। इस निर्णय से भण्डार से जुड़े हजारों सदस्यों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। लाभांश का वितरण भण्डार के प्रधान कार्यालय, शास्त्री सर्कल, उदयपुर में किया जा रहा है। सभी व्यक्तिगत सदस्य कार्यालय समय में अपने सदस्यता परिचय पत्र के साथ उपस्थित होकर लाभांश प्राप्त कर सकते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!