उदयपुर। जिला प्रशासन उदयपुर के स्वीप प्रकोष्ठ के द्वारा रविवार को 16 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस ,मुख्य अतिथि जिला सेशन न्यायाधीश उदयपुर ,श्री कुलदीप शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रिया डाबी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री दीपेंद्र सिंह राठौड़ व अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर जितेंद्र ओझा तथा संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, श्री पुनीत शर्मा एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री मालाराम की उपस्थिति में रविवार को जिला परिषद सभागार में मनाया गया।
इस समारोह में जिले के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज ईएलसी अवार्ड हेतु जिले के दो महाविद्यालय गुरु नानक महाविद्यालय सेक्टर 4 एवं राजकीय महाविद्यालय नयागांव खेरवाड़ा को तथा सर्वश्रेष्ठ स्कूल ईएलसी अवार्ड हेतु सेंट्रल पब्लिक स्कूल भोपालपुरा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रुढेड़ा ,वल्लभनगर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उदयपुर ग्रामीण व उदयपुर शहर के कई बी एल ओ, बी एल ओ सुपरवाइजर एवं एस आई आर कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई विभागों के एक उत्कृष्ट कार्मिक को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर श्री देवीलाल गर्ग द्वारा स्वीप की गतिविधियों एवं किए गए कार्यों से सदन को अवगत कराया गया, कार्यक्रम को सफल बनाना है में स्वीप समन्वयक श्री मयंक माहेश्वरी श्री मनीष कोठारी व अक्षय राज ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, कार्यक्रम का संचालन श्री ओमप्रकाश खटीक द्वारा किया गया ।
16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस: उदयपुर में उत्कृष्ट ईएलसी और बीएलओ सम्मानित
