मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान का निःशुल्क वितरण शिविर आयोजित

उदयपुर, 25 जनवरी। मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा आदिवासी समुदाय के उत्थान एवं सहायता के उद्देश्य से रविवार को गोगुंदा ब्लॉक के बांदरवाड़ा ग्राम में निःशुल्क वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बांदरवाड़ा परिसर में प्रातः 10:30 बजे संस्थान के अध्यक्ष पूज्य कैलाश ‘मानव’ की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से, संस्थान की कोषाध्यक्ष एवं सह-संस्थापिका कमला देवी अग्रवाल के सानिध्य व नेतृत्व में संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान महिला, पुरुष, बुजुर्ग एवं बच्चों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सेवा शिविर में आदिवासी एवं जरूरतमंद परिवारों को दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया। वितरित सामग्री में 150 भोजन पैकेट (पूड़ी-सब्ज़ी), 150 महिलाओं को बाल्टी, मग व साबुन, 150 बेडशीट, बच्चों हेतु 100 शर्ट, पुरुष एवं महिलाओं हेतु 100 कंबल, इसके अतिरिक्त आटा, मक्का, चावल, दाल, नमक, साबुन, सोयाबीन पैकेट तथा 300 तिल-लड्डू शामिल रहे।
कार्यक्रम में शांताबाई पंवार, संयोजक दिलीप सिंह चौहान, शिविर प्रभारी कुलदीप सिंह शेखावत, राजकुमार मेनारिया, भैरूलाल मीणा, दिनेश माली, कालूलाल, महेन्द्र जाट एवं लोकेश सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर की व्यवस्थाओं में स्कूल के अध्यापकों एवं संस्थान परिवार के स्वयंसेवकों का सराहनीय सहयोग रहा।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष कैलाश मानव ने कहा कि मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान भविष्य में भी आदिवासी अंचलों में इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर करता रहेगा, ताकि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुँचाई जा सके।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!