भगवान जगदीश के दर्शन कर युवाओं ने भरी हुंकार
फ्लैक्स व पत्रक का विमोचन
उदयपुर, 25 जनवरी। शहर की निकेतन बस्ती में एक फरवरी को होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन के प्रचार-प्रसार को लेकर रविवार को जगदीश चौक प्रांगण में फ्लैक्स एवं पत्रक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवान जगदीश के दर्शन कर युवाओं ने हिन्दू सम्मेलन को भव्य बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम संयोजक लोकेश सोनी ने बताया कि सम्मेलन सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रहित के विषयों को लेकर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन भाग लेंगे। इसके तहत 31 जनवरी को वाहन रैली भी निकाली जायेगी। एक फरवरी को 2 बजे कलश यात्रा जगदीश मंदिर से निकलेगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए माहेश्वरी भवन श्रीनाथ मंदिर पहुंचेगी। शाम 4 बजे सभा होगी।
अध्यक्ष भानु कसारा ने कहा कि यह सम्मेलन समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करेगा। उपाध्यक्ष राजेन्द्र श्रीमाल, कोषाध्यक्ष गोपाल जोशी एवं कीर्ति प्रकाश ने भी सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी साझा की।
विमोचन कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें हेमन्त पुजारी, केशुलाल वारी, अशोक प्रजापत, अविनाश अरोडा, विनोद दीक्षित, जय शर्मा, शुभम सोनी, प्रशान्त सोनी, भरत सोनी, यशवन्त कसारा, कैलाश सोनी, सुरेश सोनी, गणपत सोनी, प्रेमांशु भट्ट, भगवत सिंह, राजेश सोनी, लोकेश पालीवाल, संदीप, लोकेश वैष्णव, पृथ्वीराज, विष्णु सोनी, हेमन्त शर्मा तथा रजत मालवीय सहित अनेक सदस्य शामिल रहे।
