झंकार फेस्ट में हुए विविध कार्यक्रम, नन्हों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

फतहनगर।  ऐपेक्स ग्लोबल एजूकेशन सेकेंडरी स्कूल विशनपुरा मे गुरुवार को झंकार फेस्ट 2025-2026 का आयोजन किया गया।झंकार फेस्ट मे बच्चो के लिए स्पोर्ट, सांस्कृतिक प्रतियोगिता और फेशन शो का आयोजन भी होगा। यह आयोजन 20 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगा। इस आयोजन में प्रथम दिवस
वृन्द, सात्विक, खुशी, शुभम, मनप्रीत, पूर्णिमा, लकी, भव्या, भाविक, जस्वी, चित्रांश, दक्ष, अर्नव,विशाल,तेजस्वी,यशपाल विजेता रहे जबकि द्वितीय दिवस
चिंटू, दृष्टि, कृष्णा, सागर, एश्वनि, प्रभुलाल, लोकेंद्र, धीरज, वीरेंद्र एवं
तृतीय दिवस काशवि सुथार, खुशी, तेजस्वी, वेदांश गुर्जर, धूर्व, प्राची, युवराज, पवन, जीवन, अनिशा, गुंजन, नारायण,हिमांशु, जिज्ञांश विजेता रहे।
यह जानकारी संस्था प्रधान ललित सुखवाल ने दी। साथ ही स्कूल की डायरेक्टर प्रीतिका कुंवर चौहान द्वारा स्कूल को उच्च प्राथमिक स्कूल से सेकेंडरी स्कूल होने की बच्चो और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!