उदयपुर, 21 जनवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर उदयपुर के शाक्तिनगर चौराहे पर अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है।
पूर्व विधायक जोशी ने पत्र में लिखा है कि हेमू कालाणी जैसे अमर हुतात्मा देशप्रेम व बलिदान भावी पीढी के स्मृति पटल पर अंकित हो, इस क्रम में उदयपुर के शक्तिनगर चौराहे पर उनकी प्रतिमा स्थापित होनी चाहिये।जोशी ने पत्र की प्रति नगरीय विकास मंत्री झाबरसिंह खर्रा, सांसद् डॉ. मन्नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़ व नगर के गणमान्य नागरिकों को भी प्रेषित की है।
