– महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता सम्पन्न
– सेंट एंथनी स्कूल जैन गल्र्स प्रथम, हमराही मंडल द्वितीय व श्री मेवाड़ मूर्तिपूजक महिला ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे
उदयपुर, 21 जनवरी। सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से गणतंत्र दिवस के पूर्व बुधवार को अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति सभागार में सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य में जैन समाज की विभिन्न महिला संगठनों मध्य समूह देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक सेवा कार्यों के साथ-साथ महिला शक्ति ने राष्ट्र प्रथम की भावना जागृति होना आवश्यक है। इसी उद्ेश्य को लेकर 32 महिला संगठनों के मध्य आयोजित सामूहिक देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता की सराहना करते हुए महिला प्रकोष्ठ की बहिनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री प्रिया झगड़ावत ने बताया कि इस अवसर पर हमराही मण्डल ने ऐ मेरे प्यारे वतन, भक्ति महिला मण्डल ने रंग दे बसंती चोला.., कुंथु महिला जागृति मंच ने बहुत प्यारा है मेरा वतन.., सेंट एंथनी ने हिन्दुस्थान का परचम सदा…, वण्डर वुमन ने संदेशे आते…, लोकाशाह बहु मण्डल ने हम भारत के फूलवारी के फूल, ब्रह्मी महिला मण्डल ने जय-जन भारत ,जन अभिनंदन, जागृति महिला मंच ने जिस देश में गंगा बहती है, महावीर चैत्यालय ने ऐ वतन, ऐ वतन.., बीजेएस लेडिज विंग ने छोड़ो कल की बाते, प्रेरणा बहु मण्डल ने पुलवामा में जो वीरों ने, मेवाड़ मूर्ति पूजक महिला समूह ने चंदन है इस देश की माटी, पद्मावती भक्ति मण्डल ने ऐ वतन, वतन मेरे आबाद.., मोहन ज्ञान मंदिर ने भारत मारो देश, बीसा नरसिंहपुरा समाज ने वतन याद रहेगा, दिव्य कुसुम मंगल मैत्री ने ऐ मेरे वतन के लोगों, बड़़ी सादड़ी जैन मित्र महिला मण्डल ने मेरा तिरंगा जान है, मंगल मैत्री संगठन सेक्टर 14 ने धरती धोरा री, वर्धमान जैन श्राविका संघ ने भारत मां आशिष तेरा…, मदारिया महिला संघ ने लहरा दो लहरा दो, अम्बेश महिला मण्डल ने लहर-लहर लेहराए तिरंगा, सर्वयशा दशा हुमड महिला परिषद चित्रकार तु चित्र बना, जेएसजी मेन संगीनी ने ये प्रित जहां की रीत सदा…, शांतिनाथ ग्रुप ने नमन उन शहीदों को जो… आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
डॉ. नूतन कविटकर, डॉ. मधु अग्रवाल व लाजवंती बनवट ने निर्णायिका का दायित्व वहन किया। जिनका प्रकोष्ठ अध्यक्षा ऋतु मारू व प्रिया झगड़ावत, सोनल सिंघवी व कल्पना वस्तावत ने मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
– ये समूह रहे विजेता
भक्ति गीत प्रतियोगिता में सेंट एंथनी स्कूल जैन गल्र्स प्रथम, हमराही मंडल द्वितीय व श्री मेवाड़ मूर्तिपूजक महिला ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को क्रमश: 5000, 3000 व 1500 रूपए का नकद एवं स्मृति चिन्ह व उपरणे द्वारा मुख्य अतिथि राजकुमार फत्तावत ने सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र सामूहिक उच्चारण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत प्रकोष्ठ अध्यक्षा ऋतु मारू द्वारा तथा आभार कार्यक्रम संयोजिका आशा कोठारी द्वारा ज्ञापित किया गया। संचालन डॉ. सोनिका जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में व्यवस्था एवं संयोजकीय दायित्व आशा कोठारी, कल्पना बोहरा, भावना शाह, सुशीला माण्डावत व भारती जैन द्वारा निर्वहन किया गया।
– इनकी रही विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, समन्वयक चन्द्रप्रकाश चोरडिया, बीजेएस अध्यक्ष दीपक सिंघवी, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत, महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, जेजेसी अध्यक्ष अरूण मेहता, महिला विंग अध्यक्षा मीना कावडिय़ा, महामंत्री नीतू गजावत, जेजेसी महिला अध्यक्षा नीता छाजेड़, महामंत्री रचिता मोगरा आदि मौजूद रहे।
सामाजिक कार्यो के साथ राष्ट्रभक्ति पुष्ट होना आवश्यक : फत्तावत
