विभिन्न गौशालाओं में पशुओं को लापसी व चारा वितरण

उदयपुर। गुरु कमल चंद्र रोशन व विद्यार्थी कल्याण संस्थान का लपसी वितरण कािर्यक्रम के दूसरे दिन आज उदयपुर की महाकालेश्वर गौशाला, पशुपतिनाथ गौशाला, अपना घर गौशाला, परशुराम चैराहा अशोकनगर गौशाला, आशााधाम गौशालाओ में महाप्रभु प्रसाद वितरित किया गया। इस वितरण महोत्सव में संजय जैन स्वीटी जैन वीरेंद्र जैन कमलेश जैन बलवंत चैधरी सुशील जैन सुरेश जी वैष्णव सांवरिया मित्र मंडल आदि गौ भक्तों ने को सेवा का आनंद लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!