जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने दी ड्रैगन बॉट राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाईयां

उदयपुर, 15 जनवरी। भोपाल में आयोजित हुई 14 वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के दो इवेंट में स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ी गुरूवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता से मिले। मेहता ने खिलाड़ियो को प्रोत्साहित करते हुए बधाईयां दी। इस अवसर पर राजस्थान कायाकिंग व कैनोइंग संघ के चेयरमैन पीयूष कच्छवाहा व तुषार मेहता, टीम कोच तनिष्क पटवा के साथ ही राजस्थान टीम से सुश्री कनिष्का कुमावत, सुश्री शगुन कुमावत, सुश्री मनस्वी सुखवाल, सुश्री नाईसा पानेरी, सुश्री चार्वी कुमावत, सुश्री काव्या सैनी, सुश्री प्रनवी कुमावत, सुश्री तेजस्वी जोशी, देवेन्द्र सिंह, कुलवर्धन सिंह शक्तावत, पार्थ सिंह चुण्डावत, सक्षम कुमावत, अनन्त सिंघवी, मानस सुखवाल, पार्थ कुमावत उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!