मानव सेवा समिति द्वारा मकर संक्रांति पर टीबी हॉस्पिटल के मरीजों को कम्बल वितरण

उदयपुर, 15 जनवरी. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मानव सेवा समिति ने बुधवार रात को शहर की एक प्रमुख अस्पताल के आठों वार्ड में भर्ती जरूरतमंद टीबी रोगियों एवं उनके परिजनों को समिति द्वारा 50 कम्बल वितरित किए गए। इस नेक कार्य से सर्दी की ठंडक में रोगियों को गर्माहट और मानसिक बल मिला।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्डिया, सचिव श्री शिवरतन तिवारी एवं सदस्य श्री रवि शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्डिया ने इस अवसर पर कहा कि “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। मकर संक्रांति का यह पर्व हमें दान पुण्य करते रहने की प्रेरणा देता है, और मानव सेवा समिति प्रतिबद्ध हैं कि समाज के वह कमजोर वर्गों की सहायता निरंतर जारी रखेंगी।”
मानव सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया समिति विगत 35 वर्षों से अस्पताल परिसर में निशुल्क भोजन शाला चलाने के साथ साथ इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सक्रिय है, जो स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जरूरतमंदों की सहायता पर केंद्रित हैं। सचिव शिव रतन तिवारी ने बताया की गत माह भी महाराणा भूपाल चिकित्सालय के कैंसर वार्ड व सहेरिया धर्मशाला में जरूरतमंदो को 200 कम्बल वितरित की गई थी | इस पहल के लिए मरीजों व अस्पताल प्रशासन ने भी समिति का आभार व्यक्त किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!