उदयपुर में ‘पेडल टू जंगल–9’ की शानदार शुरुआत

वन संरक्षण व अंगदान का दिया जागरूकता संदेश
उदयपुर। दक्षिण राजस्थान में वन संरक्षण एवं अंगदान जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित ‘पेडल टू जंगल–9’ अभियान के प्रथम चरण के तहत रविवार को ‘रश आवर राइड’ का भव्य आयोजन फतह सागर झील पर किया गया। यह कार्यक्रम वन विभाग, ग्रीन पीपल सोसायटी एवं उदयपुर साइकिलिंग क्लब के संयुक्त प्रयासों से संपन्न हुआ, जिसमें WWF इंडिया एवं इनोसेंट स्ट्रीट फ्रेंड्स सोसायटी ने सपोर्टिंग पार्टनर्स के रूप में सहयोग किया।
सुबह आयोजित इस साइकिल राइड को वन्यजीव संरक्षण के प्रति समर्पित करते हुए मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) श्री सेडू राम यादव एवं मुख्य वन संरक्षक उदयपुर श्री सुनील छिद्री ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। राइड फतह सागर के देवाली छोर से शुरू होकर रानी रोड, ओल्ड सिटी उदयपुर होते हुए फतह सागर झरने तक पहुँची, जिसमें प्रतिभागियों ने लगभग 14 किलोमीटर की दूरी तय की।
इस राइड में बड़ी संख्या में साइकिल प्रेमियों, पर्यावरण कार्यकर्ताओं एवं जागरूक नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण, वनों की रक्षा एवं अंगदान जैसे मानवीय विषयों पर समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रीन पीपल सोसायटी से राहुल भटनागर, डॉ. शरद श्रीवास्तव, प्रताप चुण्डावत, डॉ. इन्द्र माथुर, सुनील वशिष्ट, शैतान देवड़ा, राजेंद्र चौहान एवं एस.एन. शक्तावत सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

राहुल भटनागर ने बताया कि ‘पेडल टू जंगल–9’ के आगामी चरणों में भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सरोकारों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास जारी रहेगा। यह साइक्लिंग अभियान न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा भी देता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!