उदयपुर। श्री जैन युवा परिषद द्वारा ग्लोबल ट्रेड फेयर- 2026 के भव्य आयोजन में समाज की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आमंत्रण पत्रिका के साथ-साथ ट्रेड डेयरी डायरी भी परिषद की कार्यकारिणी द्वारा समाज के सभी के घर-घर वितरित की जा रही है, ताकि सभी समाजजन मिलकर इस कार्यक्रम को भावपूर्ण सहभागिता के साथ पूर्ण भव्यता तक ले जा सकें।
परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि इस लकी ड्रा के अंतर्गत बड़ी संख्या में ’आकर्षक लकी ड्रा’ पुरस्कार तीनों दिन निकाले जाएंगे जिन्हें 9 जनवरी को रात्रि में भक्ति संध्या, 10 जनवरी को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के दौरान तथा 11 जनवरी को खेलकूद एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किये जायेंगे।
ग्लोबल ट्रेड फेयर- 2026 तीन दिवसीय आयोजन 9 से
