विश्व को रचनात्मक सामाजिक नेतृत्व देने वाले युवाओं की आवश्यकता 

विद्या भवन पॉलिटेक्निक के एन एस एस शिविर का समापन
उदयपुर,  देश को आज ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो अपने अपने स्थान पर रहते हुए राष्ट्र  निर्माण में तो योगदान दे ही, विश्व  को भी एक रचनात्मक सामाजिक नेतृत्व दे सके
यह विचार पंच प्रण तथा पंच परिवर्तन विषयक विद्याभवन पॉलिटेक्निक की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के  सात दिवसीय विशेष शिविर  के समापन समारोह में व्यक्त किए गए। इस अवसर पर पंच परिवर्तन विषयक प्रदर्शनी भी लगाई गई।
मुख्य अतिथि विद्या भवन की प्रबंधन समिति के सदस्य जयकांत दवे ने कहा कि इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की समाज परिवर्तन में विशेष भूमिका है। विशिष्ठ अतिथि प्रदूषण नियंत्रण मंडल के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी नवीन व्यास ने कहा कि सेवा ही सफलता की पहली सीढ़ी है। विद्या भवन के व्यवस्था सचिव शैलेन्द्र सिंह बारहठ ने वाणी के महत्व को प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब  वाणी सत्य व प्रेम आधारित  होती है तो जीवन   वृति भी  सही होती है।
प्रारंभ में योजना अधिकारी जय शर्मा ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अकादमिक समन्वयक चंद्रेश अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!