स्थानीय संसाधन आधारित स्वरोजगार प्रशिक्षणों पर करें फोकस : एडीएम सिटी

आरसेटी जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक
उदयपुर, 31 दिसम्बर। आईसीआईसीआई आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलक्टर के निर्देशन तथा एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा की अध्यक्षता में हुई। आरसेटी, उदयपुर द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रारंभ में आरसेटी के संयुक्त निदेशक अमर दीक्षित ने संस्थान का परिचय देते हुए बताया कि आरसेटी ग्रामीण युवाओं, महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार एवं उद्यमिता से जोड़ने हेतु विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहा है। बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक नीरज यादव, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार सुधीर वर्मा, केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. पी. सी. भटनागर आदि ने उन्नत एवं मांग-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने मोमबत्ती निर्माण, बकरी पालन,कृषि आधारित प्रशिक्षण तथा खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन से जुड़े पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने का सुझाव दिया।

एडीएम श्री ओझा ने शहद संग्रहण एवं प्रसंस्करण, लघु वन उपज (माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस) के प्रसंस्करण, जैविक खेती एवं सतत कृषि पद्धतियों से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण स्थानीय संसाधनों पर आधारित होने चाहिए, जिससे ग्रामीण  एवं वनवासी समुदायों को स्थायी आजीविका के अवसर प्राप्त हो सकें। साथ ही आरसेटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कौशल विकास कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक संजय गुप्ता, एमएलएसयु से फूड टेक्नोलॉजी एण्ड डेयरी विभागाध्यक्ष डॉ डॉली मोगरा सहित कृषि, पशुपालन, महिला सशक्तिकरण, केवीके, नाबार्ड एवं बैंकिंग क्षेत्र के अधिकारियों ने भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!