उदयपुर, 26 दिसम्बर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने फिजियोथेरेपी संकाय की शोधार्थी यूथिका राव को पी एच डी की उपाधि प्रदान की है। यूथिका ने अपना शोध कार्य “टाईप-2 मधुमेह से ग्रस्त वयस्कों का एचबी ए1सी स्तर, लिपिड प्रोफाइल, शरीर संरचना और जीवन की गुणवत्ता पर प्रभाव” विषय पर प्रो. डॉ. मनीषा सहारण के निर्देशन में पूर्ण किया।
यूथिका राव को पीएचडी
