द प्रोग्रेसिव नेशन के अंतर्गत हुआ पैंतीसवां हेयर डोनेशन

फतहनगर। द प्रोग्रेसिव नेशन के अंतर्गत अब तक पैंतीसवा हेयर डोनेशन हुआ। संस्था विगत तीन वर्षों से विभिन्न सेवा उपक्रमों में कार्य कर रही है। फतहनगर निवासी खुशबू मीणा एवं मोनिका सुहालका अपने 12 इंच बाल कैंसर पीड़ितों की विंग बनाने के लिए दान किए। दोनों युवतियों ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। एनजीओ की को-फाउंडर पारुल वर्डिया ने बताया की यह केश कैंसर पीड़ितों के लिए मुफ़्त विग बनाने में काम लिए जाएंगे। विग बनाने का यह कार्य मुंबई स्थित एनजीओ द्वारा किया जाता है। एनजीओ के फाउंडर अभिषेक भंडारी ने बताया की कैंसर पीड़ितों के कीमोथेरेपी के दौरान बाल उड़ जाते हैं। बाजार से विग खरीदने का खर्चा 28 से 30 हज़ार तक का आता है। नि:शुल्क विग के लिए 12 इंच बालों की आवश्यकता होती है। संस्था द्वारा हर आयु वर्ग के लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।  हेयर डोनेशन एमजीएक्स
हेयर सैलून के मनीष सेन द्वारा किया गया एवं सुमन सोनी का भी योगदान रहा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!