फतहनगर। आर्ट्स कॉलेज उदयपुर की छात्रा रख्यावल की रवीना डांगी, बेनकी डांगी, योगिता डांगी, संगीता मेघवाल, साक्षी जोशी का पुणे में 26 दिसम्बर 2025 से 30 दिसम्बर तक होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन हॉकी महिला प्रतियोगिता में चयन हुआ है। रख्यावल के जगपाल सिंह बगावत ने बताया कि पूरे गांव में हर्ष का माहौल बना हुआ हैं। सभी को गांव की बेटियों ने गौरवान्वित महसूस करवाया हैं और खिलाड़ियों को बधाइयाँ देते हुए उन्हे उदयपुर से पुणे के लिए बस से रवाना किया गया।
उत्सव द किड्स फेयर का किया आयोजन
फतहनगर। एसवीएन मॉडल स्कूल फतहनगर में उत्सव द किड्स फेयर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुर्वैदिक डॉक्टर शिव बिश्वास ने की जबकि मुख्य अतिथि आयुर्वैदिक डॉक्टर श्रीमती भावना बिश्वास,विशिष्ट अतिथि उदयकुमार जैन, विद्यालय के संचालक दीपेश गोयल, विद्यालय प्रबंधक मुस्कान अग्रवाल व प्रधानाध्यापक पूरण गोयल आदि मंचासीन उपस्थित थे।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप -प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात 1 मिनट की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों के ग्रुप निर्धारित किए गए। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
व फूड फेयर में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए। स्वच्छता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया। स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया और आमंत्रित अतिथियों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की। एक मिनट प्रतियोगिता में आजाद दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व फूड- प्रतियोगिता में प्रताप दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता ग्रुप के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। मंचासीन अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं व छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हैं।
अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों में आत्मविश्वास, मिलनसारिता और सीखने की रुचि बढ़ती है।
कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निकलने वाले सभी कार्यरत शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।
