उदयपुर। भारतीय मजदूर संघ राजस्थान द्वारा दिनांक 26.12.2025 को जयपुर में आयोजित हुंकार रैली में भाग लेने हेतु आज दिनांक 25.12.2025 को 3 बसे राजस्थान कर्मचारी महासंघ उदयपुर के जिला अध्यक्ष श्री पियुष सुखवाल की अध्यक्षता में में रवाना हुई। महासंघ महामंत्री भंवर सिंह अखेपुर ने बताया कि हंुकार रैली का मुख्य उददे्श्य वर्तमान सरकार द्वारा कर्मचारी हितों के लिए कि गई विभिन्न घोषणाएं जो सिर्फ घाोषणाएं बन कर रह गई जिसमें मंत्रालयिक कार्मिकों की ग्रेड पे, प्रबोधक कैडर के पुर्नगठन करने, विभिन्न कैडर की वेतन विसंगति दुर करने, पेंशनर्स का समय पर डी.ए.दिये जाने, सेवानिवृति के समय कर्मचारी को समस्त परिलाभ सेवानिवृति के दिन ही देने, मिनी सचिवालय , ठेका प्रथा समाप्त करने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय दुगना करने, रोडवेज कार्मिकों के समस्त भुगतान समय पर करने, संविदा कार्मिकों को राज्य कर्मचारीयों का दर्जा देकर समस्त परिलाभ देने संबधित घोषणाएं कागजों में सिमट कर रह गई जिससे राज्य कर्मचारियों में बहुत रोष व्याप्त है अतः भारतीय मजदूर संघ राजस्थान के आहवान पर समस्त राजस्थान के राज्य कर्मचारी, वर्कचार्ज कर्मचारी आज 03 बसों द्वारा उदयपुर से रवाना हुई जिसमें महासंघ जिला अध्यक्ष पियुष सुखवाल, महामंत्री भंवर सिंह अखेपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य कुमार पाण्डे, मंत्रालयिक कर्मचारी जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, प्रेमशंकर आमेटा, लोकेश सालवी, धर्मवीर , अनिल कुमावत , संदिप सोनी आदि ने भारत माता की जयकारे के साथ हुकार रैली के लिए रवाना हुए।
भारतीय मजदूर संघ राजस्थान द्वारा जयपुर में आयोजित हुंकार रैली में भाग लेने हेतु उदयपुर से 3 बस रवाना
