नेशनल पेंटिंग सिंपोजियम (कला शिविर) का समापन

देश के प्रसिद्ध चित्रकारों की बदौलत सफल रहा शिविर: फुरकान खान

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने कहा कि इस मर्तबा शिल्पग्राम उत्सव में नेशनल पेंटिंग सिंपोजियम (कला शिविर) का आयोजन एक ऐसी पहल रही, जिसमें चार पद्मश्री के साथ 14 चित्रकारों ने न सिर्फ शिरकत की, बल्कि अपनी कला का लाइव प्रदर्शन करते हुए उभरते और रुचि रखने वाले युवाओं और बच्चों का मार्गदर्शन भी किया। इसमें शामिल देश के प्रसिद्ध चित्रकारों की बदौलत यह प्रयोग पूर्ण सफल रहा।
निदेशक खान गुरुवार को शिल्पग्राम की चौपाल पर आयोजित कला शिविर के समापन के माैके पर बोल रहे थे। उन्होंने कि इसमें पेंटिंग की एक फॉर्म को नहीं, बल्कि कंटेंपरेरी और ट्रेडिशलन दोनों फॉर्म के विशेषज्ञ चित्रकाारों को शामिल किया गया। उन्होंने सभी चित्रकारों को केंद्र की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पद्मश्री चित्रकार अद्वैता गडनायक ने सभी चित्रकारों का आह्वान किया कि जिस तरह कंटेंपरेरी और ट्रेडिशनल कलाकारों को यहां पहली बार साथ में शामिल किया गया है, उसी की तर्ज पर अब दोनों फॉर्म के चित्रकारों को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को विश्व गुरु बनाने के प्रयास को बल मिलेगा। इस मौके पर दिल्ली के हर्षवर्धन शर्मा, जम्मू के अमरजीत सिंह, दीव के पद्मश्री प्रेम जीत बारिया सहित अन्य चित्रकारों ने शिविर से जुड़े अपने अनुभव सुनाते हुए निदेशक फुरकान खान के कला को ऊंचाइयां प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!