उदयपुर। ग्रामीण महिला स्वरोजगार फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाया गया है। फाउंडेशन ने स्किल इंडिया मिशन के तहत उदयपुर के मल्लातलाई क्षेत्र में स्किल सेंटर की स्थापना की है।
इस स्किल सेंटर के माध्यम से उदयपुर की 50 महिलाओं एवं बालिकाओं को रोजगारोन्मुखी ब्यूटी पार्लर कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं उन्हें स्वरोजगार के लिए सक्षम करना है।
कार्यक्रम में प्रशिक्षिका तमन्ना मंसूरी एवं हेमा प्रजापति द्वारा सभी बालिकाओं को व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर संस्था की ओर से सभी प्रशिक्षार्थियों को ब्यूटी पार्लर किट भी वितरित की गई, जिससे महिलाएं स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर सकें।
समापन अवसर पर संस्था के जिला समन्वयक अधिकारी दिनेश प्रजापति की गरिमामयी उपस्थिति में सभी प्रशिक्षित महिलाओं एवं बालिकाओं को डिप्लोमा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह प्रमाण पत्र उनके कौशल का आधिकारिक प्रमाण बनेगा और भविष्य में रोजगार के नए अवसर खोलने में सहायक सिद्ध होगा।
ग्रामीण महिला स्वरोजगार फाउंडेशन का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
ग्रामीण महिला स्वरोजगार फाउंडेशन द्वारा 50 महिलाओं व बालिकाओं को ब्यूटी पार्लर कोर्स का प्रशिक्षण
