दो दिवसीय वर्ल्ड विंटर लाफ्टर फेस्टिवल का हुआ भव्य आगाज़

विश्व के पहले लाफ्टर म्यूजिक वीडियो का हुआ लोकार्पण
उदयपुर। लेकसिटी उदयपुर में दो दिवसीय वर्ल्ड विंटर लाफ्टर फेस्टिवल का भव्य आगाज़ गुरुवार को हुआ। प्रथम दिवस पर आलोक संस्थान, हिरण मंगरी स्थित व्यास सभागार में विश्व के पहले लाफ्टर म्यूजिक वीडियो का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर हँसी, ऊर्जा और उत्साह से सराबोर वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम में 101 छात्र-छात्राओं ने लाफ्टर सॉन्ग पर जबरदस्त नृत्य प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। यह लाफ्टर म्यूजिक वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहयोग से तैयार किया गया है, जो इसे आधुनिक तकनीक से जुड़ा एक अनूठा प्रयोग बनाता है। वीडियो के गीत डॉ. प्रदीप कुमावत द्वारा लिखे गए हैं, जबकि इसका संपादन आलोक के ही मनमोहन भटनागर ने किया है।
आयोजन के दौरान बताया गया कि यह म्यूजिक वीडियो गुरुवार रात्रि 9 बजे यूट्यूब पर आधिकारिक रूप से रिलीज किया जाएगा।
इस अवसर पर गुजरती समाज के राजेश भाई, समाजसेवी पुनीत सुखवाल और अरविन्द जैन, रमेश चौधरी सहित आलोक स्थानीय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्तिथ रही…
आज 25 दिसम्बर को दूध तलाई पर गूंजेंगे ठहाके
फेस्टिवल के दूसरे दिन आज दूध तलाई पर वर्ल्ड विंटर लाफ्टर फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लाफ्टर योग के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. प्रदीप कुमावत आमजन को 101 नये प्रकार के लाफ्टर योग अभ्यास कराएंगे। साथ ही, फिल्म ‘धुरंधर’ के सुपरहिट अरबी गीत के हिंदी वर्जन पर लोग झूमते नजर आएंगे।
कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक दूध तलाई के पाल पर आयोजित होगा। इसमें उदयपुरवासियों के साथ-साथ देश-विदेश से आए पर्यटकों को भी आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में शशांक टांक ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि अंत में प्रतीक कुमावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
वर्ल्ड विंटर लाफ्टर फेस्टिवल उदयपुर को हँसी, स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देने वाला एक अनूठा आयोजन बनता जा रहा हे

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!