अम्बेडकर मण्डल में विकास रथ यात्रा का भव्य समापन जनसभा में अपार जनसमूह

उदयपुर। अम्बेडकर मण्डल अध्यक्ष रणजीत सिंह दिगपाल ने बताया कि राजस्थान सरकार के गौरवमय दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अंबेडकर मण्डल क्षेत्र में पांच दिनों से चल रही विकास रथ यात्रा का आज भव्य समापन हुआ। समापन अवसर पर प्रात: सुभाष चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राजेंद्र कुमार नायक अध्यक्ष अनुचित जाति वित्त एवं विकास आयोग राजस्थान सरकार राज्यमंत्री तथा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। अतिथियों ने रथ कार्यक्रम के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनता को संबोधित किया।
भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि इस अवसर पर शहर जिला उपाध्यक्ष और रथ यात्रा जिला संयोजक करन सिंह  शक्तावत अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण मोची सुरेश वैष्णव सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में विकास रथ के दूसरे पड़ाव पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन एकलव्य कॉलोनी पहुंचे जहां उन्होंने रथ के माध्यम से राज्य सरकार के विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी। कार्यक्रम में उपस्थित जनता ने सरकार के कार्यों पर अपना समर्थन जताया।
दोनों कार्यक्रमों में पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश वैष्णव मण्डल महामंत्री पिंटू साहू मनीष चौहान मण्डल उपाध्यक्ष मीना बंधु पार्षद मदन दवे महेंद्र भगोरा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी अम्बेडकर मण्डल अध्यक्ष रणजीत सिंह दिगपाल ने दी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!