पीएम आवास योजना के आवासों का गहन निरीक्षण, लापरवाह कार्मिकों पर कार्रवाई के निर्देश

उदयपुर, 23 दिसम्बर। राज्य स्तरीय क्रियान्वयन, निगरानी एवं समन्वय समिति की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत प्रगतिरत, विवादित एवं बंद पड़े आवासों का राज्य स्तर से भौतिक निरीक्षण कराने के दिए गए निर्देशों की पालना में राज्य स्तरीय अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिले में राज्य स्तरीय दल ने मंगलवार को पंचायत समिति गिर्वा में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के प्रगतिरत आवासों तथा पूर्ववर्ती आईएवाई/सीएम बीपीएल योजना अंतर्गत बंद पड़े आवासों की प्रगति की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान एएसओ अवशेष यादव ने विकास अधिकारी पंचायत समिति गिर्वा के साथ मौके पर पहुंचकर आवासों की भौतिक स्थिति का अवलोकन किया।
राज्य स्तरीय दल द्वारा पंचायत समिति गिर्वा क्षेत्र में प्रगतिरत एवं बंद पड़े आवासों का गहन भौतिक निरीक्षण करते हुए कार्य प्रगति, लाभार्थी स्थिति एवं निर्माण गुणवत्ता की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान आवश्यक सुधारात्मक निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण उपरांत विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आवास निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले संबंधित कर्मचारियों/कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि योजनाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!