रोटरी मिन्स बिजनेस द्वारा सिम्पोजियम 2.0 का भव्य आयोजन

अजय लोढ़़ा अध्यक्ष एवं रक्षा अरोड़़ा सचिव बनीं
उदयपुर। राटरी मिन्स बिजनेस आरएमबी द्वारा एक निजी होटल में सिम्पोजियम 2.0 का सफल एवं प्रभावशाली आयोजन किया गया। इस बिजनेस कॉन्क्लेव में देश-विदेश से जुड़े बिजनेस लीडर्स, उद्यमी, फाउंडर्स और प्रोफेशनल्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि आरएमबी फैलोशिप के इन्टरनेशनल वाइस चेयरमैन अरविंद कुमार बत्रा थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आरएमबी आज केवल एक नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि मूल्यों, विश्वास और उद्देश्य के साथ व्यापार को आगे बढ़ाने वाला एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है।
कार्यक्रम रोटरी प्रान्तपाल निर्वाचित एवं व्यवसायी एकेएस अरुण बगड़िया ने उद्यमियों को नैतिक व्यापार, नेतृत्व और दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उनके विचारों ने उपस्थित सदस्यों को विशेष रूप से प्रेरित किया।
यह आयोजन आरएमबी उदयपुर टीम की नेतृत्व टीम के सामूहिक प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अध्यक्ष स्वाति मखीजा,उपाध्यक्ष डॉ. सुरभि गांधी एवं सचिव आकांक्षा बिस्वासके नेतृत्व में पूरी टीम ने सुनियोजित ढंग से कार्यक्रम को अंजाम दिया साथ ही संस्था के बोर्ड सदस्यों डॉ. रीतू वैष्णव, देवेंद्र चैधरी, वैभव शर्मा, पुनीत गखरेजा तथा चेप्टर चेयरमैन नवीन वैष्णव के मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह आयोजन और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बन पाया।
कार्यक्रम के दौरान एमएसएमई से जुड़ी योजनाओं एवं सरकारी अवसरों की जानकारी हेतु विशेष वक्ता के रूप में जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी सी.आर. मेघवाल मौजूद थे। जिन्होंने उद्यमियों को एमएसएमई रजिस्ट्रेशन, योजनाओं के लाभ एवं व्यावहारिक प्रक्रियाओं पर उपयोगी जानकारी दी।
वहीं बिजनेस फंड रेजिंग विषय पर असीम बोलिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार उद्यमी एवं स्टार्टअप्स सही रणनीति के साथ निवेश एवं पूंजी जुटा सकते हैं। कार्यक्रम में श्वेता ओझा का विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने लिंक्डीन एवं पर्सनल ब्राण्डिंग पर गहन एवं व्यावहारिक जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पर्सनल ब्रांडिंग आज के दौर में केवल आत्म-प्रचार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारीपूर्ण नेतृत्व का हिस्सा है। इसके अतिरिक्त आयोजित पैनल डिस्कशन में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने बिजनेस ग्रोथ, सहयोग एवं भविष्य की संभावनाओं पर सार्थक विचार साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान आगामी कार्यकाल के लिए नई नेतृत्व टीम की भी घोषणा की गई। नए कार्यकाल में अजय लोढा को अध्यक्ष, पुष्कर चैधरी को उपाध्यक्ष तथा रक्षा अरोड़ा को सचिव नियुक्त किया गया। सभी सदस्यों ने नई टीम को शुभकामनाएँ दीं।
सिम्पोजयिम 2.0 ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि जब व्यापार, मूल्य और संबंध सामूहिक रूप से आगे बढ़ते हैं, तो स्थायी और सार्थक सफलता सुनिश्चित होती है। कार्यक्रम के अंत में आरएमबी उदयपुर की पूरी टीम को इस सफल, प्रेरणादायक एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सराहना मिली।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!