केसरी ग्रुप और राजस्थान पुलिस द्वारा निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन

उदयपुर। केसरी ग्रुप प्रेमनगर और राजस्थान पुलिस के तत्वावधान में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और आत्मविश्वास को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ। शिविर में राजस्थान पुलिस महिला पेट्रोलिंग टीम द्वारा प्रतिभागियों को आत्मरक्षा के व्यावहारिक एवं प्रभावी गुर सिखाए गए। प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को आपात परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा हेतु मानसिक एवं शारीरिक रूप से सक्षम बनाया गया।
केसरी ग्रुप प्रेम नगर की संस्थापक डॉ. सीमा चंपावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क रहा और इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास जागृत करना तथा समाज में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
मुख्य अतिथि चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी पार्षद राकेश जैन रेलवे सलाहकार समिति सदस्य जयेश चंपावत सुखेर थाना एसएचओ आशा आहारी ने उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को अपने उद्बोधन में कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण आत्मविश्वास और निर्भीक जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। प्रत्येक महिला और बालिका को इस प्रकार का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए।
शिविर के समापन अवसर पर समापन अवसर पर राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में केसरी ग्रुप से डॉ. अनामिका जैन शालिनी जैन अनीता साहू शोभना पटेल प्रियंका साहू अनु चौहान  निरंजना शर्मा सोमा जिनगर राजकुमारी गदिया श्वेता जैन निर्मला जैन माया जैन शोभना पटेल, खुशबू जैन मोहिनीy जैन कीर्ति जैन हिना जैन राजमती दक डिंपल जैन कृतिका रितु खत्री रितिका चौरसिया सरिता खंडेलवाल ज्योति जैन सहित केसरी ग्रुप पदाधिकारीगण, हैंड टू हैंड संस्थान मेधांश स्कूल के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित रहीं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!