सशक्तिकरण की ओर कदम: बस्सी की छात्राओं को पुलिस ने दिया आत्मरक्षा और साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण

• महानिदेशक पुलिस के निर्देश पर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत हुआ विशेष जागरूकता कार्यक्रम

जयपुर 11 दिसम्बर। पुलिस और युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार 11 दिसम्बर को गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बस्सी में छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण जागरूकता एवं क्षमता-विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महानिदेशक पुलिस श्री राजीव कुमार शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के अंतर्गत यह पहल युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।
आत्मरक्षा तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण
यह कार्यक्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कम्युनिटी पुलिसिंग सुनीता मीणा के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसमें छात्राओं को मुख्य रूप से आत्मरक्षा की तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे वास्तविक परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा कर सकें। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की मास्टर ट्रेनर लाजवंती सुशीला व अन्य ने विभिन्न आत्मरक्षा तकनीकों का प्रभावशाली डेमो प्रस्तुत किया, जिसकी छात्राओं ने सराहना की।
कानून, हेल्पलाइन और डिजिटल सुरक्षा पर मार्गदर्शन
प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को राजकॉप सिटीजन एप्प और विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त महिलाओं से संबंधित महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों, सुरक्षा उपायों और अपने अधिकारों के संरक्षण के विषय में भी गहनता से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का एक प्रमुख हिस्सा साइबर सुरक्षा पर केंद्रित रहा, जहाँ छात्राओं को ऑनलाइन फ्रॉड, स्टॉकिंग और साइबर बुलिंग जैसी बढ़ती चुनौतियों से बचाव के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया।
इस पहल को छात्राओं ने बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि ऐसे प्रशिक्षण से उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है और वे अब पहले से कहीं अधिक जागरूक एवं सशक्त महसूस करती हैं। राजस्थान पुलिस की यह कम्युनिटी पुलिसिंग पहल युवाओं से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षित, जागरूक एवं सक्षम नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय प्रयास है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!