सीवरेज कार्य में लापरवाही व घटिया काम के कारण ट्रैक्टर खड्डे में फंसा

उदयपुर। परशुराम चौराहे से गायरियावास मार्ग पर स्मार्ट सिटी के तहत करवाए गए सीवरेज कार्य में लापरवाही व घटिया काम के कारण गुरुवार को एक ट्रैक्टर खड्डे में फंस गया। जिसको बाद में जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।
सूचना मिलने पर पूर्व पार्षद राजकुमारी मेनारिया व समाजसेवी दीपक मेनारिया आदि वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्रातः 10 बजे ईटों से भरा एक ट्रैक्टर ज़ब परशुराम चौराहे से गायरियावास की तरफ जा रहा था तभी डी सीरिया होटल के सामने गड्ढे मे उतर गया, जहां बड़ा हादसा होते होते बच गया। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे इन कार्यों में लापरवाही सामने आ रही है। ठेकेदार लीपापोती के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। मौके पर ज़ब कोई नहीं था तब गज्जू मानावत ने तुरंत पूर्व पार्षद राजकुमारी मेनारिया को फ़ोन किया। पूर्व पार्षद तुरंत मौके पर पहुंची व जेसीबी बुलवाकर कार्य को पूर्ण रूप से सही करवा कर रास्ता पुनः सुचारु करवाया। इस मौके पर पूर्व पार्षद राजकुमारी मेनारिया के साथ गज्जू मानावत, दीपक मेनारिया, शंकर नागदा एवं समस्त क्षेत्र वासी एवं व्यापारी गण मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!