उदयपुर 1 दिसंबर. उदयपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर तीतरड़ी स्थित मेवाड़ नर्सिंग कॉलेज में एड्स जागरूकता को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि एड्स एक सामाजिक चुनौती है, जिसे जागरूकता, सही जानकारी और सुरक्षित व्यवहार के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है। शर्मा ने युवाओं से अपील की कि वे इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करें, स्वयं जागरूक बनें और समाज में जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर शर्मा ने कॉलेज के विद्यार्थियों को एचआईवी संक्रमण के कारण, बचाव के उपाय, समय पर जांच एवं उपचार के महत्व की जानकारी दी गई। संगोष्ठी के अंत में शर्मा ने सभी को एड्स मुक्त समाज के निर्माण, एवं सुरक्षित जीवन शैली अपनाने का संकल्प दिलवाया।
प्राचार्य डॉ. संदीप गर्ग द्वारा सुरक्षित जीवनशैली अपनाने, भेदभाव से मुक्त समाज बनाने और पीड़ितों को सहयोग देने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विपुल जैन, किरण सक्यवाल, योगिता सुथार, कार्तिक गर्ग सहित कई शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विश्व एड्स दिवस पर मेवाड़ नर्सिंग कॉलेज में जागरूकता संगोष्ठी आयोजित
