उदयपुर, 25 नवंबर : उदयपुर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह गोगुंदा–उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने राहगीरों तक को स्तब्ध कर दिया। एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे भेड़ों के लगभग 30 के झुंड को रौंद दिया। कुछ ही पलों में सड़क खून से लाल हो गई और भेड़ों के शव दूर-दूर तक बिखर गए।
जानकारी के अनुसार, घटना घसियार क्षेत्र के खतरनाक ढलान पर हुई, जहाँ अक्सर तेज रफ्तार वाहन नियंत्रण खो देते हैं। गोगुंदा से उदयपुर की ओर आ रहे गडरिए सुबह-सुबह अपने झुंड को सड़क पार करा रहे थे। उसी दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रेलर अचानक ढलान पर डगमगाया और चालक उसका नियंत्रण नहीं संभाल पाया। ट्रेलर सीधे भेड़ों के झुंड पर चढ़ गया।
गडरियों ने स्थिति को भांपकर तत्काल साइड में छलांग लगाकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन वे भेड़ों को बचाने में असमर्थ रहे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना तेज था कि भेड़ों को चीखने का भी मौका नहीं मिला और ट्रेलर देखकर उन्हें भागने का समय नहीं मिल पाया।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। घटना के कारण हाईवे पर लगभग आधे घंटे तक भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और बड़गांव थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने तुरंत ट्रैफिक को एक तरफा चालू करवाया और भेड़ों के शव हटवाकर हाईवे को सुचारु कराया।
फरार चालक की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, घसियार का यह ढलान लंबे समय से दुर्घटनाओं का केंद्र बना हुआ है और कई बार प्रशासन से यहां सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग उठाई जा चुकी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
