उदयपुर। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के निर्देशन में ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विद्यालयी छात्रों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाने के उद्देश्य से ऊर्जा संरक्षण 2025 पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर में किया गया। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
कक्षा 5 से 7 के ग्रुप ए में कक्षा 6 की अनन्या अग्रवाल व लविषा लोहाड़िया का तथा कक्षा 8 से 10 के ग्रुप बी में कक्षा 8 की अलीशा मोंडण्ल व पुलकित आमेटा का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी कला और प्रतिभा से अनन्या अग्रवाल ने सुंदर कलाकृति बनाई। उसे इस कलाकृति के लिए सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार समारोह में अनन्या को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य संजय नरवरिया तथा उपप्राचार्य राजेश धाभाई ने सभी प्रतिभागियों तथा विजेता को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
डीपीएस उदयपुर की अनन्या हुई राज्य स्तर पर पुरस्कृत
