बस की प्रतीक्षा में खड़ी महिला की दर्दनाक मौत

उदयपुर, 24 नवंबर : ऋषभदेव क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कल्लाजी मंदिर के सामने हाईवे किनारे बस का इंतजार कर रही एक महिला अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत का शिकार हो गई। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि महिला संभल भी नहीं पाई।

मृतका की पहचान उदयपुर के अंबामाता निवासी दुर्गा पत्नी राजकुमार मेघवाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह उदयपुर जाने के लिए हाईवे पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आए एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दुर्गा के सिर में गंभीर चोटें आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही ऋषभदेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को सीएचसी ऋषभदेव की मोर्चरी में रखवाया। बाद में परिजनों के आने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!