किसान छोटी राहत से भी करिश्मा कर सकता है – डॉ. रावत

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त किसानों को हस्तांतरित
उदयपुर,19 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कोयम्बटूर, तमिलनाडु से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त के अठारह हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्या भवन कृषि विज्ञान केंद्र, बड़गांव तथा कृषि विभाग उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विद्या भवन कृषि विज्ञान केंद्र, बड़गांव में किया गया। इस अवसर पर उदयपुर के लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा की वे स्वयं भी किसान परिवार से है, और किसान छोटी राहत से भी बडा़ करिश्मा कर सकता है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21 वी क़िस्त बुधवार को किसानो को हस्तांतरित की गयी। उन्होने कहा कि अगर किसी किसान को सारी किश्तें मिली है तो उसे कुल बयालीस हजार रुपये मिले है जो कही न कही किसान के खेती में बीज, खाद या अन्य कार्या के काम आये होंगे । ये ही छोटी छोटी राहत किसान को मजबूत करती है। डॉ. रावत ने कहा की घटिया बीज एवं घटिया खाद को रोकने के लिए कड़ा कानून आने वाला है। साथ ही सांसद ने प्राकृतिक खेती को बढ़ाने पर जोर दिया। किसानों का स्वागत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं संस्था प्रमुख डॉ. प्रफुल भटनागर ने किया तथा संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार सुधीर वर्मा ने किसानो को जहर मुक्त खेती अपनाने की बात कही।

इस दौरान उपखंड अधिकारी गिर्वा सांई कृष्णा, परियोजना निदेशक आत्मा राजेश्वरी शेखावत, उप निदेशक कृषि विस्तार श्याम साल्वी, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्तिथ 200 से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती, कृषि संबंधित योजनाओं और अन्य तकनीकों की जानकारी भी दी गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!