खेरवाड़ा, ग्राम पंचायत असारीवाडा में अर्पण सेवा संस्थान एवं एस.बी.आई. फाउंडेशन द्वारा संचालित ग्राम सेवा परियोजना के अंतर्गत आज बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद बच्चों ने रंग-बिरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, कविता वाचन, नृत्य, भाषण में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बाल दिवस के महत्व और पंडित जवाहरलाल नेहरू के आदर्शों पर विशेष चर्चा भी आयोजित की गई।
परियोजना प्रबंधक मुकेश मीणा ने बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी सरल और रोचक तरीके से प्रदान कीं। कार्यक्रम में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में खुशी और उत्साह का माहौल बना रहा।
अंत में अर्पण सेवा संस्थान परियोजना टीम ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा और कौशल विकास के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
