नागफणी डिग्री कॉलेज में बाल दिवस पर विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

       खेरवाड़ा। नागफणी डिग्री कॉलेज, खेरवाड़ा में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में बाल दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन, कविता पाठ, गीत एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अतिथि के रूप में नागफणी संस्थान के नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्राचार्य मितेश पाटीदार, कमलेश भट्ट तथा नागफणी वेटेनरी विभाग के प्राध्यापक डॉ. योगेश परमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागफणी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य योगेश कलाल ने की। प्रतियोगिताओं के परिणाम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागफणी संस्थान के निदेशक डॉ. शालीन जैन द्वारा घोषित किए गए। इस अवसर पर अचल जैन, महेश रावल, शीला पलात, ब्रियाना अहारी, रितिक ठाकुर समेत महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका प्रियंका कलाल ने किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!