उदयपुर। विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियों को खेल के लिए प्रेरित करने हेतु जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण एवं अवलोकन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श अशोक कुमार ध्यानचंद (ओलंपियन एवं अर्जुन अवार्डी ) थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र भट्ट ( मुख्य संचालक , विद्या भवन सोसाइटी एवं पूर्व संभागीय आयुक्त, उदयपुर ) ने की l इस अवसर पर विद्या भवन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार तायलिया , डॉ. सैंथल राजकुमार (जनरल सेक्रेटरी हॉकी यूनिट ऑफ़ तमिलनाडु ) , सोनिया सिसोदिया ( रिप्रेजेंटिंग हॉकी इंडिया ) , मयंक झा ( रिप्रेजेंटिंग हॉकी इंडिया ) , अरुण कुमार सारस्वत (अध्यक्ष , हॉकी राजस्थान) श्री मित्रानंद पुनिया ( सचिव , हॉकी राजस्थान) डॉ. महिपाल सिंह निम्बाड़ा ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष हॉकी , राजस्थान ) प्रोफेसर दरियाव सिंह चुंडावत (अध्यक्ष ,हॉकी उदयपुर ) पुष्पराज सिंह राणावत (अध्यक्ष ,विद्या भवन हॉकी क्लब एवं पूर्व प्राचार्य विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल) गोपाल बंब ( सांस्कृतिक सचिव, विद्या भवन विद्या बंधु संस्थान) शैलेंद्र सिंह बारहठ (व्यवस्था सचिव, विद्या भवन सोसाइटी ) , हॉकी राजस्थान एवं हॉकी उदयपुर के पदाधिकारी , विद्या भवन ओल्ड बॉयज , हॉकी खिलाड़ी , विद्यालय के विद्यार्थी व समस्त संकाय सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम के आरंभ में ढोल नगाड़ों की धमक के साथ ही मुख्य अतिथि , समस्त अतिथि , विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल , विद्या भवन पब्लिक स्कूल , विद्या भवन रामगिरी स्कूल के हॉकी खिलाड़ीयों व विद्यालय के एनसीसी यूनिट के विद्यार्थियों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए ट्रॉफी को मंच तक लाया गया तथा जोश के साथ स्वागत किया गया l स्वागत की रस्म उप्राचार्य रंजना शर्मा ने अदा की l डॉ सैंथल राजकुमार ने ट्रॉफी का परिचय दिया l मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद विद्यार्थियों को हॉकी खेल का महत्व एवं एवं विश्व कप में हॉकी की यादों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया इस अवसर पर विद्या भवन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार तायलिया ने कहा कि विद्या भवन प्रारंभ से ही हॉकी खेल को महत्व देता आया है तथा यहां के कई विद्यार्थी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर इस खेल को खेल चुके हैं l विद्यालय इस खेल के साथ ही अन्य खेलों के विकास के लिए निरंतर प्रयास करता रहा है और जल्द ही विद्यालय में एक नवीन खेल अकादमी का निर्माण भी किया जाएगा जहां विद्यार्थी खेलों के माध्यम से अपने जीवन को और अच्छा व सफल बना सकेंगे l कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय हॉकी कोच कृष्णकांत यादव के निर्देशन में किया गया l कार्यक्रम का संचालन नारायण लाल आमेटा ने किया l धन्यवाद की रस्म शैलेंद्र सिंह बारहठ ने अदा की l राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l
विद्या भवन में एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप पुरुष ट्रॉफी का स्वागत समारोह एवं अवलोकन कार्यक्रम
