आई.टी. कार्मिकों का प्रशिक्षण 14 को

उदयपुर, 13 नवम्बर। निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण- 2026 प्रारम्भ किया जा चुका है। उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के समस्त राजकीय/ निजी कार्यालयों, संस्थाओं, उपक्रमों में नियुक्त कार्मिकों एवं उनके परिवारजन एवं अध्ययनरत छात्र छात्राओं का अधिकाधिक परिगणना प्रपत्रों का ऑनलाईन फीडिंग किया जाना आवश्यक है।
इस संबंध में कार्यालयों/संस्थाओं में नियुक्त आई.टी. कार्मिकों के लिए शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सुखाड़िया रंगमंच, टाउन हॉल, नगर निगम, उदयपुर प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।

72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के राज्य स्तरीय कार्यक्रम  14 से
उदयपुर, 13 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्श 2025 के तहत 72वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह का आयोजन शुक्रवार से किया जायेगा। उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की प्रबन्ध निदेशक डॉ. मेहजबीन बानो ने बताया कि राजस्थान सहकारी बैंक, जयपुर तथा केन्द्रीय सहकारी बैंक उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम शुक्रवार को प्रातः 11 बजे भण्डारी दर्शक मण्डप, गॉधी ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में सहकारिता एवं नागारिक उड्डयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक मुख्य अतिथि रहेगें। इस वर्श सहकार सप्ताह का मूल ध्येय वाक्य “को-ऑपरेटिव एज व्हीकल फॉर आत्मनिर्भर भारत” रखा गया है तथा उद्घाटन कार्यक्रम का मुख्य विशय ‘‘परिचालन दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता बढाने के लिए डिजिटलीकरण को बढावा देना‘‘ रहेगा। इस दौरान उदयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक कार्यक्षेत्र में ई-पैक्स एवं ई-मित्र के रूप में कार्य करने वाले व्यवस्थापकों को सम्मानित किया जायेगा तथा 4 समितियों को माईक्रो एटीएम का वितरण किया जायेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!