उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर दृष्टि द्वारा आज मींरा नगर स्थित छाबड़ा निवास पर बाल दिवस और जवाहर लाल नेहरू जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्जब संरक्षक डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों को चाचा नेहरू और उनके द्वारा देश के लिए दिये योगदान के बारे में बताया गया। डॉ. स्वीटी छाबड़ा द्वारा बच्चों को बाल दिवस के उपलक्ष में उपहार दिए गए हैं। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह कृष्णावत, क्लब सचिव मोहित राजानी, क्लब मेंटर डॉ स्वीटी छाबड़ा, सार्जेंट एट आर्म्स वैशाली मोटवानी, उपाध्यक्ष सुनीता सिंघवी और सहायक गवर्नर यश कुणावत सहित सभी सदस्य मौजूद थे।
रोटरी क्लब दृ ष्टि ने मनाया बाल दिवस समारोह
