(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, थाना क्षेत्र में थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड़ के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए सहायक उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह द्वारा सोमवार शाम को राजकीय उच्च माध्यमिक संस्कृत विद्यालय बडला के पास 100 गज की परिधि में प्रवीण पुत्र बंशीलाल डामोर जाती मीणा उम्र 32 वर्ष निवासी बड़ला काड़ुला फला द्वारा धूम्रपान सामग्री यथा बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटका बेचना एवं दुकान पर अपने कब्जे में रखने का प्रकरण दर्ज किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर हेड कांस्टेबल नरेश कुमार द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
धूम्रपान प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही
